Mumbai Indians, IPL 9, Mumbai Indians match tickets
Written By
Last Modified: मुंबई ,
रविवार, 1 मई 2016 (22:56 IST)
सोमवार से शुरू होगा मुंबई इंडियंस की टिकटों का रिफंड
मुंबई। आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैच मुंबई से विशाखापत्तनम स्थानान्तरित किए जाने के बाद इन मैचों की टिकटों का रिफंड सोमवार से शुरू करने का फैसला किया।
महाराष्ट्र में सूखे के कारण मुंबई, नागपुर और पुणे के मैचों को राज्य से बाहर स्थानान्तरित कर दिया गया है। मुंबई टीम को आठ, 13 और 15 मई को अपने घरेलू मैच खेलने थे जो अब विशाखापत्तनम में होंगे।
मुंबई टीम ने एक बयान में बताया कि इन तीन मैचों के लिए जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे या जिन्होंने अधिकृत काउंटर से टिकट खरीदे थे उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा। रिफंड की यह प्रक्रिया सोमवार से 14 दिनों तक जारी रहेगी। (वार्ता)