मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MS DHONI
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 11 जनवरी 2017 (09:41 IST)

धोनी के धमाल पर भारी पड़ा बिलिंग्स का कमाल

धोनी के धमाल पर भारी पड़ा बिलिंग्स का कमाल - MS DHONI
मुंबई। महेंद्र सिंह धोनी का तूफानी अर्धशतक और अंबाती रायुडु का शतकीय प्रयास मंगलवार को  तब बेकार चला गया जब इंग्लैंड एकादश ने सैम बिलिंग्स की 93 रन की पारी की बदौलत पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में भारत ए को तीन विकेट से हराकर सीमित ओवरों के अपने दौरे की शानदार शुरूआत की तथा भारत के सबसे सफल कप्तान को इस भूमिका में अपने संभवत: आखिरी मैच में जीत का स्वाद नहीं चखने दिया। 
 
धोनी की खातिर ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। दर्शकों ने भारतीय पारी के दौरान रायुडु (100) का आकर्षक शतक, शिखर धवन (65) की फॉर्म में वापसी, युवराज सिंह (56) का पुराना रूप और धोनी ( नाबाद 68) का धमाल देखा। धोनी ने डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ रन बटोरने की अपने कौशल को खुलकर दिखाया जिससे भारत ए पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 304 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। 
 
इंग्लैंड एकादश को जैसन राय ( 62 ) और एलेक्स हेल्स (40) ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद बिलिंग्स ने जोस बटलर (46) के साथ 79 रन और लियाम डासन (41) के साथ 99 रन की दो उपयोगी साझेदारियां कीं जिससे इंग्लैंड ने 48.5 ओवर में सात विकेट पर 307 रन बनाकर जीत दर्ज की। 
 
भारत की तरफ से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने प्रभावशाली गेंदबाजी की। उन्होंने 60 रन देकर पांच विकेट लिए। यह महज एक अभ्यास मैच था लेकिन संभवत: आखिरी बार किसी मैच में कप्तानी कर रहे धोनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। हाल में सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया तथा 40 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। इंग्लैंड अपना दूसरा अभ्यास मैच भारत ए के खिलाफ 12 जनवरी को इसी मैदान पर खेलेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धोनी ने कहा, वे छक्के मारना जारी रखेंगे