• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohinder Pal Singh, Pakistan, national academy
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (21:08 IST)

पाकिस्तानी क्रिकेट में पहली बार चुना गया सिख क्रिकेटर

पाकिस्तानी क्रिकेट में पहली बार चुना गया सिख क्रिकेटर - Mohinder Pal Singh, Pakistan, national academy
कराची। महिंदर पाल सिंह पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चुने जाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित तेज गेंदबाजों के शिविर में चुना गया है।
इक्कीस वर्षीय महिंदर को पीसीबी द्वारा नवंबर में आयोजित ‘एमर्जिंग प्लेयर’ शिविर में चुना गया। वह लाहौर के बाहर ननकाना साहिब में रहते हैं और पाकिस्तान के आदिवासी क्षेत्र से हैं, उन्होंने कहा, ‘शिविर के लिए चुना जाना मेरे लिए गर्व की बात है। 
 
पंजाब यूनिवर्सिटी में फार्मेसी के छात्र पाल ने कहा कि देश में अन्य तेज गेंदबाजों की युवा प्रतिभा के साथ ट्रेनिंग का अनुभव शानदार था और हमने काफी कुछ सीखा, लेकिन अब मेरा लक्ष्य प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना है। मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है। (भाषा) (फोटो सौजन्य : geotv) 
ये भी पढ़ें
मुंबई सिटी पर पांच लाख रुपए का जुर्माना