गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammed Shami, Team India, ODI Team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2017 (00:51 IST)

2 साल बाद वनडे टीम में वापसी, फूले नहीं समा रहे हैं मोहम्मद श‍मी

2 साल बाद वनडे टीम में वापसी, फूले नहीं समा रहे हैं मोहम्मद श‍मी - Mohammed Shami, Team India, ODI Team
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दो साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी से फूले नहीं समा रहे हैं और उनका कहना है कि वह इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन करेंगे।
                       
26 वर्षीय शमी को इंग्लैंड में एक जून से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए सोमवार को घोषित 15 सदस्य भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शमी ने अपने 47 वनडे में से आखिरी वनडे 26 मार्च 2015 को सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप में खेला था। इसके बाद वह अपनी चोटों से परेशान रहे थे।
                       
47 वनडे मैचों में 87 विकेट हासिल कर चुके तेज गेंदबाज ने अपनी वापसी पर कहा, लंबे समय बाद मैं भारतीय टीम में लौट रहा हूं। दो साल एक लंबा अरसा होता है। चोट के बाद मैंने इस बात पर फोकस किया कि मैं अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दूं। मैंने अपना वजन भी कम किया है और फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दिया है।
                         
भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले शमी ने कहा, मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ करूं। मै चाहता हूं कि मैंने जहां से छोड़ा था वहीं से शुरुआत करूं।
 
पिछले दो साल में ज्यादातर टेस्ट खेलने वाले शमी ने कहा कि उनके लिए आईपीएल 10 में खेलना एक वरदान रहा। उन्होंने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मुझे खुद को टेस्ट करना था और आईपीएल से मुझे अपनी फिटनेस आंकने के लिए आठ-दस मैच खेलने को मिल गए। मैं अब पूरी मैच फिटनेस के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरूंगा।
 
आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे शमी ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के कप्तान और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से काफी मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा, लंबे समय बाद मैं यहां आया और नेट अभ्यास तथा मैच के दौरान जहीर भाई से लगातार बातचीत होती रही और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।
 
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय तेज आक्रमण को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए शमी ने कहा, निश्चित रूप से यह एक बेहतरीन तेज आक्रमण है। हमें देखना होगा कि हम एक दूसरे को कितना सपोर्ट कर पाते हैं और एक इकाई के रूप में कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं।
            
शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब बचाने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, हमें शत-प्रतिशत उम्मीद है कि हम अपने खिताब का बचाव करेंगे। हमें अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करनी होगी। मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम जीजान लड़ा देंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
वीवो बना प्रो कबड्डी का टाइटल प्रायोजक, 300 करोड़ का करार