• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Siraj and Sunder termed gub in brisbane
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (16:43 IST)

नहीं सुधरे ऑस्ट्रेलियाई दर्शक, ब्रिस्बेन में सुंदर और सिराज को कहा कीड़ा

नहीं सुधरे ऑस्ट्रेलियाई दर्शक, ब्रिस्बेन में सुंदर और सिराज को कहा कीड़ा - Mohammad Siraj and Sunder termed gub in brisbane
ऐसा लग रहा है कि तमाम आलोचनाओं और अपीलों का असर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों पर नहीं पड़ रहा है और वह चिकने घड़े की तरह अपना बेहुदा व्यवहार स्टेडियम पर दर्शा रहे हैं।तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों को नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है। 
 
खासकर भारतीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पीछे तो यह दर्शक हाथ धो कर पड़ गए हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन यह बात सामने आयी है कि मैदान पर फील्डिंग करने के दौरान स्टैंड्स से दोनों ही खिलाड़ियों को अपशब्द कहे गए।
 
एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार की मानें तो दर्शकों ने मोहम्मद सिराज और स्पिनर वाशिंगटन संदर को ग्रब कह कर संबोधित किया, जिसका मतलब कीड़ों का झुंड होता है।
 
यह मामला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नजर में लाया गया है और इस वाक्ये के बाद दर्शकों की शिनाख्त कर उन्हें स्टेडियम से बाहर निकाला गया। 
 
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में यह पहला वाक्या नहीं है। इससे पहले तीसरे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दर्शकों की नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था।
 
सिडनी में बैठे कुछ दर्शकों ने सिराज को ब्राउन डॉग और बिग मंकी कहा था। शिकायत के बाद लगा कि ऐसा दुबारा नहीं होगा लेकिन अगले ही दिन फिर सिराज के साथ दर्शकों द्वारा वैसा ही बर्ताव हुआ।आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ हई नस्लीय दुर्व्यवहार की घटनाओं की निंदा की थी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी।(वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
फीके डेब्यू के बाद भी IPL की नीलामी के लिए हुए क्वालीफाई जूनियर तेंदुलकर