बुधवार, 18 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Shami to receive Arjuna Award next year
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (13:02 IST)

मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, BCCI ने किया था आग्रह

shami
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश को खेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है और इस तेज गेंदबाज को अर्जुन पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने हाल में समाप्त हुए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था।

खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार BCCI ने शमी का नाम सूची में शामिल करने के लिए विशेष आग्रह किया। इससे पहले उनका नाम देश के दूसरे सर्वोच्च खेल पुरस्कार के लिए नामित किए गए खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं था।

शमी ने वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होंने केवल सात मैच में 24 विकेट हासिल किए थे। पहले चार मैच में बाहर रहने के बाद शमी को जब मौका मिला तो उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया।‘अमरोहा एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शमी ने अपनी सटीक गेंदबाजी और सीम मूवमेंट से दिग्गज बल्लेबाजों को धराशायी किया। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन पर सात विकेट चटकाए जो इस प्रारूप में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
खेल मंत्रालय ने इस साल के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार का फैसला करने के लिए 12 सदस्यीय समिति गठित की थी। उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एएम खानविलकर इस समिति के प्रमुख थे।

उनके अलावा हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै, पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी कमलेश मेहता, पूर्व मुक्केबाज अखिल कुमार, महिला निशानेबाज और वर्तमान राष्ट्रीय कोच शुमा शिरूर, पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुर्गुंडे और पावरलिफ्टर फरमान पाशा भी समिति में शामिल थे।

राष्ट्रपति भवन में नौ जनवरी को आयोजित एक समारोह में सभी राष्ट्रीय खेल पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 29 खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे।

खेल मंत्रालय के अनुसार इस बार कुल 29 खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दो खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार और 27 एथलीटों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन सभी एथलीटों को उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार दिए जाएंगे।

खेल पुरस्कारों के लिए एथलीटों की सूची इस प्रकार है:-

खेल रत्न अवॉर्ड 2023: बैडमिंटन में चिराग शेट्टी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को दिया जायेगा।

अर्जुन अवॉर्ड 2023: क्रिकेटर मोहम्मद शमी, तीरंदाजी में ओजस प्रवीण देवताले, अदिति गोपीचंद स्वामी, एथलेटिक्स में श्रीशंकर और पारुल चौधरी, मुक्केबाजी में मोहम्मद हुसामुद्दीन, शतरंज में आर वैशाली, हॉकी में सुशीला चानु और कृष्ण बहादुर पाठक, कबड्डी में पवन कुमार और रितु नेगी, खो-खो में नसरीन, लॉन बॉल्स में पिंकी, निशानेबाजी में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और ईशा सिंह, स्क्वैश में हरिंदर पाल सिंह, टेबल टेनिस में अयहिका मुखर्जी, कुश्ती में सुनील कुमार और अंतिम, वुशे में रोशीबिना देवी, पैरा तीरंदाजी में शीतल देवी, नेत्रहीन क्रिकेट में अजय कुमार, पैरा कैनोइंग में प्राची यादव, घुड़सवारी में अनुश अग्रवाल, घुड़सवारी ड्रेसेज में दिव्यकृति सिंह और गोल्फ में दीक्षा डागर।