• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Azharuddin files nomination for HCA
Written By
Last Modified: हैदराबाद , मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (14:22 IST)

अजहरूद्दीन ने भरा एचसीए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

Mohammad Azharuddin
हैदराबाद। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने मंगलवार को हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दायर किया। इससे पहले अरशद अयूब ने लोढा समिति के सुधारवादी कदमों पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अध्यक्ष पद छोड़ दिया था।
 
लगातार तीन विश्व कप (1992, 1996, 1999) में भारत की अगुआई करने वाले और भारत के सबसे लंबे समय तक कप्तानों में से एक अजहरूद्दीन को वर्ष 2000 में सामने आए मैच फिक्सिंग प्रकरण में कथित संलिप्तता के लिए बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंधित किया था।
 
अजहरूद्दीन ने नामांकन दायर करने के बाद कहा, 'हैदराबाद के साथ समस्या यह है कि क्रिकेट पर ध्यान नहीं है। रणजी ट्राफी में हम नीचे से दूसरे स्थान पर रहे। मेरी इच्छा है कि हैदराबाद में एक बार फिर क्रिकेट फले फूले। मैं क्रिकेट के लिए सचमुच में अच्छा करना चाहता हूं।'
 
उन्होंने कहा, 'मैं जिला स्तर पर क्रिकेट में सुधार करना चाहता हूं क्योंकि कड़ी मेहनत करने वाले काफी खिलाड़ी जिलों से आते हैं। हमने इतने सारे महान खिलाड़ी तैयार किए है लेकिन अब भारतीय टीम में हमारे खिलाड़ी नहीं हैं। मेरा इरादा क्रिकेट के लिए कड़ी मेहनत करने का है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका श्रृंखला के लिए चुनी कमजोर टी20 टीम