विश्व कप में मिताली करेंगी भारत की कप्तानी
नई दिल्ली। अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज आगामी आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी संभालेंगी।
भारतीय महिला चयन समिति ने सोमवार को अपनी बैठक कर 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। महिला विश्व कप 24 जून से 23 जुलाई तक इंग्लैंड में होना है।
टीम इस प्रकार है -
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम यादव, नुज़हत परवीन और स्मृति मंधाना।
(वार्ता)