• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mitali Raj, India, Australia women's cricket
Written By
Last Modified: होबाट , रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (18:11 IST)

मिताली ने ऑस्ट्रेलिया को 'क्लीन स्वीप' से रोका

Mitali Raj
होबाट। कप्तान मिताली राज ने कप्तानी की जिम्मेदारीभरी 89 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में रविवार को 18 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिला दी और ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 231 रन का स्कोर बनाया जबकि भारत ने मिताली की 113 गेंदों पर 12 चौकों से सजी 89 रन की पारी से 47 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे में हारने के बावजूद 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।
 
भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से ट्वंटी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी। आखिरी वनडे जीतकर भारत ने अपना ऑस्ट्रेलियाई दौरा जीत के साथ समाप्त किया। 
 
मिताली ने स्मृति मंधाना (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन, हरमनप्रीत कौर (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन और पूनम राउत (नाबाद 24) के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। मंधाना ने 52 गेंदों के अपने अर्धशतक में 7 चौके लगाए। 
 
हरमनप्रीत ने 42 गेंदों में 2 चौके और पूनम ने 32 गेंदों में 2 चौके लगाए। शिखा पांडे ने 20 गेंदों में 2 चौकों के सहारे 17 रन की पारी खेली। ओपनर वेदा कृष्णमूर्ति ने 12 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 8 वाइड सहित 11 अतिरिक्त रन लुटाए। एलिस पैरी ने 50 रन पर 2 विकेट लिए। 
 
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 231 रन तक रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 34 ओवर तक 2 विकेट पर 142 रन बना लिए थे लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के बढ़ते कदमों को थाम लिया।
 
एलिस पैरी ने 92 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 50 रन और एलेक्स ब्लैकवेल ने 64 गेंदों में 7 चौकों के सहारे 60 रन बनाए। कप्तान मैग लेनिंग ने 27, जैस जोनासन ने नाबाद 32, एलिसा हीली ने 21 और रेन फेरेल ने नाबाद 29 रनों का योगदान दिया।
 
शिखा पांडे ने 50 रन पर 3 विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 41 रन पर 2 विकेट और झूलन गोस्वामी ने 33 रन पर 1 विकेट लिया। (वार्ता)