हांगकांग घरेलू लीग से क्रिकेट में वापसी करेंगे माइकल क्लार्क
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क हांगकांग में होने वाले घरेलू लीग में खेलकर फिर से क्रिकेट में वापसी करेंगे। क्लार्क ने गत वर्ष अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि उन्होंने अपना आखिरी ट्वंटी-20 मैच 2012 में खेला था।
पूर्व कप्तान क्लार्क ने बुधवार को कहा, 'हांगकांग क्रिकेट टूर्नामेंट में कालून कैंटन्स की तरफ से खेलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। अपने टीम के साथियों से मिलने और नए खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करने का अब मैं और इंतजार नहीं कर सकता। अब मेरा पूरा ध्यान सिर्फ ट्वंटी-20 प्रारुप पर है और मैं इसका पूरा आनंद लेना चाहता हूं।'
हांगकांग क्रिकेट संघ (एचकेसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कल्टर ने बुधवार को कहा, 'माइकल क्लार्क सदी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और हांग कांग क्रिकेट ने लीग में खेलने के लिए उन्हें पहले ही अनुबंध कर लिया था। लीग में खेलने से न सिर्फ हांगकांग क्रिकेट को फायदा होगा, बल्कि पूर्वी एशिया में भी क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। इस क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एशियाई क्रिकेट परिषद के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।' (वार्ता)