• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. mehdi hasan, cricketer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 नवंबर 2016 (23:35 IST)

प्रधानमंत्री शेख हसीना मेंहदी हसन को देंगी नया घर

प्रधानमंत्री शेख हसीना मेंहदी हसन को देंगी नया घर - mehdi hasan, cricketer
ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले स्टार ऑफ स्पिनर मेंहदी हसन मिराज के लिए एक नया घर बनाने का आदेश दिया है। 
19 वर्षीय युवा गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कुल 12 विकेट झटककर अपनी टीम को 108 रनों से शानदार जीत दिलाई थी। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत मेंहदीउस सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' और 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने इंग्लैंड से सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली थी। बांग्लादेश की इंग्लैंड पर यह पहली और कुल 8वीं टेस्ट जीत थी। 
 
टैक्सी ड्राइवर के बेटे हसन मिराज खुलना जिले में अपने माता-पिता के साथ एक साधारण घर में रहते हैं, लेकिन अब खुद क्रिकेट का शौक रखने वालीं प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जिले के स्थानीय प्रशासन को मेंहदीके लिए सुविधाजनक और उच्चस्तरीय घर बनाने का आदेश दिया है। 
 
खुलना के जिला अधिकारी नजमुल हसन ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद हमने मेंहदीके लिए नए घर बनाने के लिए अच्छी जगह ढूंढना शुरू कर दिया है, हालांकि अभी तक हसन की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 
 
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि हसन की मदद की जानी चाहिए। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जो शानदार प्रदर्शन किया है, वह हमारे लिए एक उपहार है। मुझे विश्वास है कि यह उपहार मेंहदीको भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पाक पर जीत से वेस्टइंडीज ने तोड़ा हार का सिलसिला