रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mehandi Hasan scores ton at number eight vs westindies
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (19:08 IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ आठवें नंबर पर उतरकर इस बांग्लादेशी ने जड़ा शतक

बांग्लादेश
चट्टोग्राम: आठवें नंबर के बल्लेबाज मेंहदी हसन (103) के शानदार शतक की मदद से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरूवार को 430 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 355 रन से पीछे है।
 
बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 242 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 39 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास ने 34 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। लिट्टन 38 रन बनाकर आउट हुए जबकि शाकिब ने 150 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 68 रन बनाये।
 
आठवें नंबर के बल्लेबाज मेंहदी हसन ने शानदार बल्लेबाजी की और 168 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 103 रन बनाये। वह आखिरी बल्लेबाज के रूप में टीम के 430 के स्कोर पर आउट हुए। विंडीज की ओर से जोमेल वारिकैन ने 48 ओवर में 133 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए।
 
विंडीज ने अपने दो विकेट 24 रन तक गंवाए लेकिन कप्तान और सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रेथवेट ने नाबाद 49 और एनक्रूमाह ब्रोमर ने नाबाद 17 रन बनाकर टीम को संभाल लिया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दांव पर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल