मार्टिन गुप्टिल के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका
हैमिल्टन। मार्टिन गुप्टिल की नाबाद 180 रनों की तूफानी शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे वनडे में बुधवार को 30 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से रौंदकर 5 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली।
दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 279 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन गुप्टिल के तूफानी शतक ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया। गुप्टिल ने 138 गेंदों में 15 चौके और 11 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 180 रन ठोके और अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ साथ 'मैन ऑफ द मैच' भी बन गए।
गुप्टिल ने दूसरे विकेट के लिए केन विलियम्सन (21) के साथ 9.3 ओवरों में 72 रन और फिर रॉस टेलर (66) के साथ तीसरे विकेट के लिए 30.4 ओवरों में 180 रनों की मैच विजयी साझेदारी की। उन्होंने ल्यूक रोंची (1) के साथ चौथे विकेट के लिए अविजित 23 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी।
30 वर्षीय गुप्टिल ने इसके साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना दिया। ओवरऑल लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदिवसीय इतिहास का यह चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। गुप्टिल का वनडे में खुद का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उनके करियर का यह 12वां वनडे शतक था जिसने दक्षिण अफ्रीका को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
गुप्टिल को रॉस टेलर ने अच्छा सहयोग दिया। 32 वर्षीय टेलर ने अपना 33वां अर्द्धशतक बनाया। टेलर ने 97 गेंदों पर 66 रन में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लेग स्पिनर इमरान ताहिर 10 ओवरों में 56 रनों पर 2 विकेट लेकर सबसे सफल रहे। तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा को 41 रन पर 1 विकेट मिला।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी में फॉफ डू प्लेसिस (67) और कप्तान एबी डीविलियर्स (नाबाद 72) ने शानदार अर्द्धशतक बनाए। डू प्लेसिस ने 97 गेंदों में 4 चौके लगाए जबकि डीविलियर्स ने 59 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
ओपनर हाशिम अमला ने 38 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। जेपी डुमिनी ने 25, क्रिस मोरिस ने 28 और वाएने पार्नेल ने 29 रन का योगदान दिया। जीतन पटेल ने 57 रन पर 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने 70-70 रन लुटाकर 1-1 विकेट लिया। सीरीज का 5वां और निर्णायक मैच 4 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा। (वार्ता)