सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mark Waugh Cricket Rules T20 Cricket Big Bash League Leg By
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जनवरी 2020 (07:25 IST)

Mark Waugh क्रिकेट के नियम में करना चाहते हैं बड़ा बदलाव जानिए क्यों?

Mark Waugh क्रिकेट के नियम में करना चाहते हैं बड़ा बदलाव जानिए क्यों? - Mark Waugh Cricket Rules T20 Cricket Big Bash League Leg By
सिडनी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लेग बाई हटाने की बात की और कहा कि बल्लेबाजी करने वाली टीम को गेंद चूकने पर रन नहीं दिए जाने चाहिए। 
 
वॉ ने मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर्स के बीच गुरुवार को बिग बैश लीग मुकाबले के दौरान फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंटरी करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी क्रिकेट प्रारूपों में नियम बदलना चाहिए कि कोई लेग बाई नहीं हो, विशेषकर टी20 में।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘आपको रन क्यों चाहिए? आप गेंद से चूक गए।’ इस पर साथी कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, ‘यह तो महज खेल का हिस्सा है।’ 
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह खेल का हिस्सा है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह सही है। जब भी गेंद पैड पर लगे तो आपको रन क्यों मिलना चाहिए? इसे बेहतरी के लिए बदला जा सकता है? सभी क्रिकेट से।’ 
 
वॉ ने कहा, ‘बल्लेबाजी का मतलब होता है, गेंद को हिट करना। जिसने भी यह नियम बनाया वो बहुत सामान्य बल्लेबाज होगा। मैं कहूंगा कि यह 1900 के शुरुआत में हुआ होगा।’ 
 
इस पर वॉन ने कहा कि वॉ का सुझाव बढ़िया है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप पिछले कुछ वर्षों को देखो तो खेल में इतने सारे बदलाव हुए हैं। टी20 आया, 100 गेंद वाला टूर्नामेंट अमेरिका में शुरू होने वाला है, 5 दिवसीय टेस्ट 4 दिवसीय करने की बातें चल रही हैं। लेकिन मुझे लगता है कि मार्क वॉ की बात सबसे ज्यादा दिलचस्पी भरी है।’