• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Marcus Stoinis would love to follow the suit of MS Dhoni and Faf Du plessis
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 24 मार्च 2025 (18:48 IST)

MS धोनी और डुप्लेसी की तरह लंबे समय तक खेलना चाहते हैं मार्कस स्टोइनिस

Marx Stoinis
ऑस्ट्रेलिया और पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस लंबे समय तक खेलना चाहते हैं और उनका कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी और फाफ डुप्लेसी जैसे 40 से अधिक दिग्गजों ने पहले ही कर दिखाया है कि यह कैसे करना है।

यह 35 साल का खिलाड़ी अब एक प्रारूप में ही खेलता है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे से संन्यास लेने के उनके फैसले से क्रिकेट जगत हैरान रह गया था, लेकिन PTI (भाषा) से बातचीत में पर्थ के इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने काफी सोच-विचार के बाद यह फैसला लिया और यही एकमात्र तरीका था जिससे वह अपने करियर को लंबा कर सकते थे।

अपने भविष्य के बारे में पूरी तरह स्पष्ट होने के बाद स्टोइनिस अब अपनी सारी ऊर्जा ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर के लिए टी20 क्रिकेट खेलने में लगाना चाहते हैं। उनकी इच्छा-सूची में सबसे ऊपर 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में खेलना है जिसमें क्रिकेट खेला जाएगा।

यह पूछने पर कि वह अपने फैसले से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, बिल्कुल। मैं अब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। यह सिर्फ एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय था क्योंकि वनडे विश्व कप (2027) अभी काफी दूर है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक प्रतिस्पर्धी हूं और मैं जितना हो सके उतना लंबे समय तक खेलना चाहता हूं। और मुझे लगता है कि इस फैसले से मैं अपने कैलेंडर में अधिक समय तक खेल पाऊंगा। ’’

लगभग एक दशक के बाद पंजाब किंग्स में वापसी करने वाले ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘टी20 मेरी कमाई का जरिया है। यहीं पर मेरे कौशल का सबसे अच्छा प्रदर्शन होता है। ’’वह 40 की उम्र तक पहुंचने में अभी चार साल दूर हैं लेकिन डु प्लेसिस (दिल्ली कैपिटल्स) और धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स) अपनी उम्र में जो कर पा रहे हैं, वह स्टोइनिस के लिए प्रेरणादायक हैं। हालांकि वह भी बेहद फिट हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला (Video)