सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Manish Pandey, Team India,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 जून 2017 (20:26 IST)

मनीष पांडे की नजरें भारतीय टीम में वापसी पर

मनीष पांडे की नजरें भारतीय टीम में वापसी पर - Manish Pandey, Team India,
नई दिल्ली। चोट के कारण  चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुए मनीष पांडे इस महीने के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला के जरिए भारतीय टीम में वापसी की कोशिश करेंगे।
 
पांडे ने कहा, चैम्पियंस ट्रॉफी जैसा टूर्नामेंट नहीं खेल पाना निराशाजनक है लेकिन चोट खेल का हिस्सा है। मैं रिकवरी की राह पर हूं और एक दो हफ्ते में खेलने लगूंगा। 
 
उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से पहले फिट होना है। मैं स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं लेकिन पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा। पांडे को पिछले महीने आईपीएल के दौरान अभ्यास सत्र में चोट लगी थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रूट का नाबाद शतक, चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का सनसनीखेज आगाज