शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni, Indian captain, New Zealand
Written By
Last Modified: रांची , गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (17:38 IST)

फिनिशर बनने में युवाओं को समय लगेगा : धोनी

फिनिशर बनने में युवाओं को समय लगेगा : धोनी - Mahendra Singh Dhoni, Indian captain, New Zealand
रांची। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद युवा खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा है कि निचले क्रम पर लक्ष्य का पीछा करना आसान काम नहीं है और इसके लिए युवाओं को कुछ समय दिए जाने और संयम बरतने की जरूरत है।
भारत के लिए रांची में खेला गया चौथा वनडे सीरीज कब्जाने के लिहाज से अहम था लेकिन न्यूजीलैंड ने अपनी हार टालते हुए सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। मैच में मिली 19 रनों की हार के बाद धोनी ने कहा कि युवा खिलाड़ियों को बड़े शॉट्स खेलने से डरने की जरूरत नहीं है। यदि वे आगे आकर नहीं खेलेंगे तो वे अपने खेल को निखार नहीं सकेंगे।
 
टीम के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने-जाने वाले धोनी ने कहा कि निचले क्रम पर खेलकर लक्ष्य का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है और अभी उन्हें इस काम को सीखने के लिए समय दिए जाने की जरूरत है। धोनी के बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर खेलने से फिनिशर की जगह खाली हो गई है। इससे पहले भी कप्तान ने कहा था कि क्रम में खुद को ऊपर रखने से निचले क्रम पर नए खिलाड़ियों को तैयार करने का मौका मिलेगा। 
 
उन्होंने कहा कि 5वें और 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी अभी नए हैं। कुछ खिलाड़ी इस क्रम पर भी बड़े शॉट खेलना पसंद करते हैं। क्रिकेट बदल चुका है और खिलाड़ियों को ऐसे शॉट खेलना पसंद है। जरूरी है कि हम उन्हें ऐसा खेलने से रोकने के बजाय प्रोत्साहित करें। बल्लेबाजों ने ऐसे शॉट तभी खेलें, जब गेंद उनके क्षेत्र में थी। वे यह भूमिका 15 से 20 मैचों के बाद ही सीख पाएंगे। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
बीजिंग ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं से छीने पदक