रांची में हार के बाद आया कप्तान धोनी का यह बयान
रांची। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड से चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को यहां कहा कि यदि कुछ विकेट बचे होते तो टीम लक्ष्य हासिल कर लेती।
भारत के सामने 261 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और आखिर में उसकी टीम 241 रन पर आउट हो गई और उसे 19 रन से हार का सामना करना पड़ा। धोनी ने कहा कि दिल्ली में खेले गए दूसरे वनडे की तरह टीम को विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
धोनी ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि यदि हमारे विकेट बचे होते तो हम 260 रन (261) का लक्ष्य हासिल कर सकते थे। यह भी दिल्ली जैसा मैच ही था जहां हमने लगातार विकेट गंवाए थे। उन्होंने कहा, यह विकेट शाम को बल्लेबाजी करने के लिए काफी अच्छा था और मैच आगे बढ़ने के साथ धीमा होता जा रहा था। दूधिया रोशनी में नई गेंद तब भी बल्ले पर आ रही थी लेकिन गेंद पुरानी होने के साथ बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा।
धोनी ने अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर उतारा जबकि मनीष पांडे छठे और केदार जाधव सातवें नंबर पर आए। इनमें पटेल ही कुछ रन बनाने में सफल रहे। भारतीय कप्तान ने कहा, बल्लेबाजी लाइनअप में पांचवें और छठे नंबर के बल्लेबाज नए हैं।
धोनी ने कहा, उन्हें खुद ही सीखना होगा। किसी को लंबे शाट खेलने होंगे तो किसी को पारी संवारनी होगी। एक बार जब वे 15 से 20 मैच खेल लेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि क्या करना है। क्रिकेट बदल गया है, लोग बड़े शॉट देखना चाहते हैं। (भाषा)