मध्यप्रदेश पर बढ़त बनाने के करीब पहुंचा बंगाल
नई दिल्ली। रजत पाटीदार, अंकित शर्मा और ईश्वर पांडे के अर्द्धशतक और निचले क्रम के उम्दा प्रदर्शन के बावजूद मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन बंगाल के खिलाफ पहली पारी में पिछड़ने के कगार पर खड़ा है। बंगाल ने पहली पारी 9 विकेट पर 475 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में मध्यप्रदेश की टीम शुक्रवार को 1 विकेट पर 19 रन से आगे खेलने उतरी।
गुरुवार के नाबाद बल्लेबाज पाटीदार ने 13 रन से आगे खेलते हुए 86 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद मध्यप्रदेश 166 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे और उस पर फालोऑन का खतरा मंडरा रहा था।
अंकित (नाबाद 90) ने इसके बाद पांडे (63) के साथ 8वें विकेट के 121 और फिर नमन ओझा (नाबाद 40) के साथ नौवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी करके टीम को फालोऑन से बचाया। अंकित ने अब तक 131 गेंद की अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े हैं। मध्यप्रदेश की टीम अभी 112 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके सिर्फ 2 विकेट शेष हैं।
मैच का शनिवार को अंतिम दिन है और अभी दोनों टीमों की पहली पारियां भी पूरी नहीं हुई हैं जिससे मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है और इसके साथ ही दोनों टीमों की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदें भी टूट रही हैं। (भाषा)