मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lucknow held nerve to earn a cliffhanger against Rajasthan
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (23:39 IST)

आवेश ने छीनी राजस्थान के जबड़े से जीत, 2 रनों से जीता लखनऊ

IPL
LSGvsRR एडन मारक्रम (66) और आयुष बडोनी (50) की अर्धशतकीय पारियों के बाद आवेश खान के निर्णायक ओवर के बूते लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 36वें मैंच में शनिवार को राजस्थान रायल्स के खिलाफ दो रन की रोमांचक जीत दर्ज की।

एलएसजी ने पहले खेलते हुये पांच विकेट पर 180 रन बनाये जिसके जवाब में राजस्थान पांच विकेट पर 178 रन ही बना सका। इस जीत ने लखनऊ को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की आक्सीजन दे दी है। लखनऊ अब तक खेले गये आठ मैचों में पांच जीत कर अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच चुका है।

लखनऊ की इस जीत के नायक आवेश खान बने। राजस्थान 18वें ओवर की शुरुआत तक जीत के करीब जा चुका था मगर इसी ओवर में आवेश ने सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (74) और कप्तान रियान पराग (39) का विकेट निकाल कर अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा किया। 19वें ओवर में प्रिंस यादव की धुलायी हेटमायर (12) ने की और अब आखिरी ओवर में आवेश के कंधों पर हार बचाने की जिम्मेदारी थी। आवेश ने अपनी सभी गेंदे यार्कर डाली और खतरनाक हेटमायर को चलता कर अपनी टीम को जीत की दहलीज दिखा दी और राजस्थान की उम्मीदों का तुषारापात कर दिया।
इससे पहले मिचेल मार्श (4),निकोलस पूरन (11) और ऋषभ पंत (3) के विकेट सस्ते में गंवाने के बावजूद एक छोर पर डटे मारक्रम ने बडोनी के साथ मिलकर तेजी से रन जुटाने शुरु किये और दोनो बल्लेबाजों ने 16वें ओवर तक 76 रन की साझीदारी कर एलएसजी के स्कोर को 130 रन पर पहुंचा दिया। इस दौरान अर्धशतक पूरा कर चुके मारक्रम रन गति बढ़ाने के चक्कर में वानिंदु हसरंगा की बाहर जाती धीमी गेंद को उड़ाने के प्रयास में लांग आफ पर खड़े पराग को कैच दे बैठे।

इस साझीदारी के टूटने से असहज बडोनी भी अर्धशतक पूरा करने के बाद अपना विकेट तुषार देशपांडे की गेंद पर गंवा कर पवेलियन लौट गये। बाद में डेविड मिलर (7 नाबाद) और अब्दुल समद (दस गेंद पर 30 नाबाद) ने ताबड़तोड़ रन बटोरे मगर वह टीम के स्कोर को 180 के स्कोर के आगे तक बढ़ाने में सफल नहीं हो सके।
राजस्थान की ओर से हसरंगा ने 31 रन देकर दो विकेट लिये जबकि देशपांडे,संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर ने एक एक विकेट झटका।
ये भी पढ़ें
जीता हुआ मैच 2 रनों से हारने के बाद राजस्थान के कप्तान ने कहा मुझे नहीं पता क्या गलत किया