मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lokesh Rahul on Virat Kohli captaincy
Written By
Last Modified: कटक , गुरुवार, 19 जनवरी 2017 (07:55 IST)

कोहली ने दिए महान कप्तान होने के संकेत : लोकेश राहुल

कोहली ने दिए महान कप्तान होने के संकेत : लोकेश राहुल - Lokesh Rahul on Virat Kohli captaincy
कटक। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने बुधवार को कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी ऊर्जा, जुनून और उदाहरण पेश करने के अपने जज्बे से ‘महान कप्तान’ होने के संकेत पहले ही दे दिए हैं।
 
राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर अपने कप्तान की तारीफों के पुल बांधे। मेजबान टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए है।
 
राहुल ने कहा, यह दिखता है कि कोहली ने हमारे सामने कैसे उदाहरण पेश किए हैं। उन्‍होंने कई बार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। हम उनका अनुकरण करते हैं और देखते हैं कि वे अपनी पारी कैसे आगे बढ़ाते हैं। वे मैदान पर किस तरह की ऊर्जा, उत्साह और जुनून दिखाता है। इसका असर हम सभी पर पड़ता है। हम उनसे काफी कुछ सीखते हैं। 
 
उन्होंने कहा, वे ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर शानदार प्रदर्शन करने के बारे में नहीं सोचते बल्कि वे टीम को भी अपने साथ ले जाना चाहते हैं। वे हमें हमेशा रास्ता दिखाते हैं, अपने अनुभव साझा करते हैं और हमें प्रतिक्रिया भी देते हैं, हमें बताता है कि हम किस तरह से बेहतर कर सकते थे। यह महान कप्तान के संकेत हैं।  
 
कोहली को सीमित ओवरों की कप्तानी सौंपे जाने के तुंरत बाद पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने 50 ओवरों में 351 रन का असंभव लक्ष्य दिया था जिसके बाद कोहली ने केदार जाधव के साथ मिलकर अपना 27वां शतक जड़ा और भारत को शानदार जीत दिलाई। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बारे में राहुल ने कहा कि दोनों का टीम में होना अच्छा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कटक वन डे : युवराज सिंह का शतक, भारत मज़बूत स्थिति में