शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Live Match Dirty language Ben Stokes England South Africa Test matches
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जनवरी 2020 (19:03 IST)

लाइव मैच के दौरान गंदी भाषा का इस्तेमाल कर प्रशंसकों पर भड़के बेन स्टोक्स ने माफी मांगी

लाइव मैच के दौरान गंदी भाषा का इस्तेमाल कर प्रशंसकों पर भड़के बेन स्टोक्स ने माफी मांगी - Live Match Dirty language Ben Stokes England South Africa Test matches
जोहानिसबर्ग। इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मैच के दौरान पैवेलियन जाते समय स्थानीय प्रशंसक से अभ्रदता करने पर माफी मांगते हुए कहा कि इस प्रशंसक ने उनके लिए बार बार गंदी भाषा का इस्तेमाल किया। 
 
स्टोक्स ने यहां के वंडरर्स मैदान में किए अपने व्यवहार को ‘गैरपेशवर’ करार दिया। इंग्लैंड क्रिकेट के संचालकों ने हालांकि दावा किया पहले दिन के खेल के दौरान टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को व्यक्तिगत दुर्व्यवहार (अभद्र भाषा) का सामना करना पड़ा। 
 
मैच के प्रसारण के दौरान दिखा कि स्टोक्स ने आउट होने के बाद पैवेलियन जाते समय अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करते हुए दुर्व्यवहार कर रहे प्रशंसक से कहा, ‘मुझे यह सब मैदान के बाहर कह कर दिखाओ।’ यह क्लिप तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
 
इस प्रशंसक ने दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय टीम की जर्सी पहन रखी थी और वह पैवेलियन की सीढियां चढते समय स्टोक्स के खिलाफ गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। 
 
स्टोक्स ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, ‘मैं अपनी भाषा के लिए माफी मांगना चाहता हूं जो मेरे आउट होने के बाद आज लाइव प्रसारण पर सुनी गई। मुझे उस तरह से प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘जब मैं मैदान छोड़ रहा था, मुझे भीड़ से बार-बार अभ्रद भाषा का सामना करना पड़ा। मैं स्वीकार करता हूं कि मेरी प्रतिक्रिया गैरपेशेवर थी। मैं ईमानदारी से उस भाषा के लिए माफी मांगता हूं, खास कर उन युवा प्रशंसकों से जो दुनिया भर में इस मैच का सीधा प्रसारण देख रहे थे।’ बारिश और खराब रोशनी से प्रभावित पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 192 रन बना लिए थे।
 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ओपन में उलटफेरों और दिग्गज खिलाड़ियों के लुढ़कने का सिलसिला जारी