शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Laxman Singh Gaur Trophy Cricket Tournament, Indore
Written By
Last Modified: रविवार, 30 अप्रैल 2017 (23:55 IST)

लक्ष्मण सिंह गौड़ ट्रॉफी के मुकाबले 6 मैदानों पर

लक्ष्मण सिंह गौड़ ट्रॉफी के मुकाबले 6 मैदानों पर - Laxman Singh Gaur Trophy Cricket Tournament, Indore
इंदौर। दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के तहत ब्रम्हलीन लक्ष्मणसिंह गौड़ क्रिकेट चैंपियनशिप 1 मई से शहर के 6 मैदानों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें 350 टीमों के लगभग 4 हजार खिलाड़ी विभिन्न टीमों की ओर से अपनी चुनौती पेश करेंगे। 
 
स्पर्धा संयोजक एकलव्यसिंह गौड़ ने बताया कि इस स्पर्धा के तहत पहले चरण के मुकाबले वैष्णव स्टेडियम, खातीवाला टैंक स्थित खनूजा क्लब के मैदान, स्कीम नं. 71, के दो मैदान, द्रविड़ नगर मैदान तथा दशहरा मैदान पर खेले जाएंगे। 
 
इस स्पर्धा में विधानसभा क्षेत्र क्र. 4 के 13 वार्डों की लगभग 350 टीमों का चयन किया गया है। सभी मुकाबले दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे और इन सभी मैदानों को विशेष रूप से संवारा गया है। स्पर्धा में दूसरे चरण के लिए 64 टीमें क्वालीफाई करेंगी और सभी मुकाबले नॉकआउट होंगी। 
 
विजेता को एक लाख तथा उपविजेता को पचास हजार की इनामी राशि के साथ लक्ष्मणसिंह गौड़ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस स्पर्धा को अनुभवी अंपायर एवं स्कोरर संचालित करेंगे। सभी 6 स्थानों पर रंगारंग शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर शाम 6 बजे होगा। अतिथि के रूप में विधायक सुदर्शन गुप्ता, राजकुमार मेव, राजेंद्र वर्मा, उषा ठाकुर व महेंद्र हार्डिया मौजूद रहेंगे। 
ये भी पढ़ें
शिव ने 11 साल बाद एशिया में जीता खिताब