शुक्रवार, 14 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kumble Kohli controversy, Sourav Ganguly
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जून 2017 (21:49 IST)

कुंबले-कोहली की लड़ाई में कूदे सौरव गांगुली

कुंबले-कोहली की लड़ाई में कूदे सौरव गांगुली - Kumble Kohli controversy, Sourav Ganguly
कोलकाता। पूर्व कप्तान और एक साल तक टीम इंडिया के कोच रहे अनिल कुंबले और विराट कोहली की लड़ाई में अब सौरव गांगुली कूद पड़े हैं। गांगुली का कहना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम को मिली हार के बाद कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच ड्रेसिंग रूम में हुए मतभेद को परिपक्व तरीके से निपटाया जाना चाहिए था।
 
क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्यों में से एक के पास कोच चुनने का अधिकार है। गांगुली ने कहा, कुंबले और कोहली के बीच मामले को बेहतर तरीके से निपटाया जाना चाहिए। इसी बीच भारतीय कोच की नियुक्ति ने एक नया मोड़ ले लिया है क्योंकि टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने भी इस पद के लिए आवेदन भरने का फैसला किया है और वह इस दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं जबकि कुंबले को उन पर तरजीह देकर कोच बनाया गया था।
 
शास्त्री ने खुले आम गांगुली को उन्हें बाहर करने का जिम्मेदार ठहराया था। गांगुली ने इस पर कहा, हर किसी को आवेदन भरने का अधिकार है। हम देखेंगे...। मैं भी आवेदन कर सकता था, अगर मैं प्रशासक नहीं होता। 
ये भी पढ़ें
कोहली को सबक सिखाने के लिए 'इंजीनियर' ने कमर कसी