गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kohli praises Jadhav
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जनवरी 2017 (12:46 IST)

यह विशेष जीत, जाधव की पारी बेजोड़ : कोहली

यह विशेष जीत, जाधव की पारी बेजोड़ : कोहली - Kohli praises Jadhav
पुणे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले एकदिवसीय मैच में रविवार को यहां इंग्लैंड के विशाल लक्ष्य को हासिल कर दर्ज की गई जीत को ‘विशेष’ करार देते हुए केदार जाधव की ‘बेजोड़’ शतकीय पारी की जमकर तारीफ की। 
भारत के सामने 351 रन का लक्ष्य था लेकिन कोहली के 122 और जाधव की 120 रन की पारी तथा अंतिम क्षणों में हार्दिक पंड्या के 40 रन की मदद से वह यह मैच तीन विकेट से जीतने में सफल रहा। कोहली ने मैच के बाद कहा कि हमने पहले भी केदार की क्षमता देखी थी और हार्दिक ने अच्छी तरह से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। यह हमारे लिये विशेष जीत है।'
 
जाधव को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि वह यह मौका किसी भी तरह से नहीं गवाना चाहते थे। (भाषा)