गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kings XI Punjab, Virendra Sehwag
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जनवरी 2017 (23:59 IST)

किंग्स इलेवन पंजाब के ऑपरेशन हैड होंगे सहवाग

Kings XI Punjab
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दूसरी भूमिका में नजर आएंगे। उन्हें फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिकेट ऑपरेशन हैड नियुक्त किया है।
 
टीम की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सहवाग टीम के ब्रांड एंबेसेडर भी होंगे जबकि खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश देने के अलावा टीम की सभी क्रिकेट गतिविधियों के प्रमुख होंगे। सहवाग एक धाकड़ खिलाड़ी होने के साथ-साथ अपार अनुभवी भी हैं। टीम के युवा खिलाड़ियों को निश्चित रूप से टीम से उनकी नई भूमिका में जुड़ने से फायदा होगा।
 
सहवाग ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपनी नई भूमिका को लेकर मैं सम्मान का अनुभव कर रहा हूं। टीम में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की भरमार है और मुझे उम्मीद है कि टीम इस सत्र में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहेगी। पंजाब की टीम मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं अपनी नई भूमिका को लेकर काफी रोमांचित हूं। उल्लेखनीय है कि सहवाग वर्ष 2015 से ही पंजाब टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। (वार्ता)