• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Karun Nayar, Garry Sobers, Chennai Test
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (17:53 IST)

करुण नायर भारत के गैरी सोबर्स...

करुण नायर भारत के गैरी सोबर्स... - Karun Nayar, Garry Sobers, Chennai Test
वेस्टइंडीज़ के महान क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स के नाम क्रिकेट के कई रिकॉर्ड हैं। उन्होंने अपने 93 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 26 शतक लगाए और कुल 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए। भारत के युवा बल्लेबाज करुण नायर ने चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद तिहारा शतक लगाया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस पारी के बाद नायर को भारत का गैरी सबोर्स कहने की एक वजह बनती है। 
 
नायर की इस पारी में यूं तो कई खासियत रही, लेकिन एक अहम बात यह रही कि यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था और पहला टेस्ट शतक ही उन्होंने तिहरे शतक के रूप में जड़ दिया। नायर की पारी की यह खासियत महान सर गैरी सोबर्स की पारी के समान है। सोबर्स ने भी अपना पहला शतक तिहरे शतक के रूप में बनाया था। उन्होंने 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ किंग्स्टन टेस्ट में नाबाद 365 रनों की पारी खेली थी। यह उनका सर्वोच्च स्कोर रहा। 
 
नायर ने भी अपना पहला टेस्ट शतक तिहरे शतक के रूप में बनाया है। हालांकि यह फिलहाल नहीं कहा जा सकता कि यह नायर का सर्वोच्च स्कोर रहेगा या नहीं, लेकिन अपना पहला शतक ही तिहरे शतक के रूप में बनाने के बाद वे इस मामले में भारत के गैरी सोबर्स कहे जा सकते हैं।    
ये भी पढ़ें
भारतीय कुश्ती को शर्मसार होने से बचाया साक्षी मलिक ने