गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kapil Dev on Team India
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , रविवार, 18 सितम्बर 2016 (10:09 IST)

एक-दो सीरीज से खिलाड़ियों का आकलन ठीक नहीं : कपिल

एक-दो सीरीज से खिलाड़ियों का आकलन ठीक नहीं : कपिल - Kapil Dev on Team India
बेंगलुरु। विश्व कप विजेता टीम के पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव का मानना है कि मात्र एक या दो सीरीज के बाद किसी भी खिलाड़ी का आकलन करना ठीक नहीं है। 
 
कपिल ने कहा कि मात्र एक या दो सीरीज के बाद किसी भी खिलाड़ी का आकलन करना ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि लोगों को एक क्रिकेटर को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की दौड़ में शामिल करने से पहले उसे 50 टेस्ट मैच खेलने देने चाहिए। आप जिसके बारे में भी बात कर रहे हो और दो या तीन सीरीज के बाद किसी से तुलना कर रहे हो, तो यह अनुचित है। 
 
हालांकि उन्होंने मौजूदा ऑलराउंडरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ी बीते समय के ऑलराउंडर जैसे सर रिचर्ड हैडली, इमरान खान और इयान बॉथम की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। 
 
कपिल ने कहा कि हैडली, मैं, इमरान और बॉथम को अपना समय भूल जाना चाहिए, अब मौजूदा समय में देखो। ये युवा खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं। वे हमसे कहीं ज्यादा बेहतर कर रहे हैं इसलिए हमें इस पीढ़ी का सम्मान करना चाहिए। 
 
अपने क्रिकेट करियर में मशहूर ऑलराउंडर रहे पूर्व कप्तान ने यह बताने से इंकार कर दिया कि आगामी भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में कौन जीतेगा? पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि मैं कोई भविष्यवाणी नहीं करता, मैं सिर्फ खेल में विश्वास रखता हूं। यह कहना मुश्किल है कि कौन जीतेगा। यहां पर कुछ भी हो सकता है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत के 500वें टेस्ट में परोसे जाएंगे 500 व्यंजन