सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kapil Dev Inducted Into Legends Club Hall of Fame
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 18 जनवरी 2017 (08:49 IST)

'हॉल ऑफ फेम' क्लब में शामिल हुए कपिल देव

'हॉल ऑफ फेम' क्लब में शामिल हुए कपिल देव । Kapil Dev - Kapil Dev Inducted Into Legends Club Hall of Fame
अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार विश्व कप विजेता बनाने वाले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक समारोह में लीजेंड्स क्लब 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया।
इस अवसर पर पूर्व भारतीय कप्तान अजित वाडेकर, सुनील गावस्कर और नरी कांट्रैक्टर भी मौजूद थे। 1993 के विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले कपिल ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को क्रिकेट का सिरमौर बनाया था। उन्हें देश का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना जाता है।
 
पूर्व भारतीय खिलाड़ी और लीजेंड्स क्लब के अध्यक्ष माधव आप्टे ने कपिल को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10000 रन बनाने वाले दिग्गज ओपनर गावस्कर को वाडेकर ने प्रशस्ति पत्र दिया। गावस्कर को 11 जुलाई 2013 में ही क्लब के हाल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है।
 
सम्मान ग्रहण के पश्चात कपिल ने कहा, "इस देश में ऐसा कोई नहीं है जो सुनील गावस्कर नहीं बनना चाहता है। काफी लोग आएंगे लेकिन यह नाम (सुनील) हमेशा शीर्ष पर रहेगा। हमारे अंदर खेल के लिए जुनून था और हम पुरस्कारों या किसी और चीज पर ध्यान नहीं देते थे। उस समय हमारे अंदर काफी जुनून था। जब हमारी सफलता से लोगों को खुशी मिलती है तब हमें गर्व होता था।"
 
गावस्कर ने कपिल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह मैच विजेता खिलाड़ी थे और उनके जैसा आलराउंडर बनना निश्चित रूप से युवा क्रिकेटरों के लिए आज भी एक बड़ी चुनौती है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोहली के लिए शार्ट गेंद का इस्तेमाल : जैक बाल