मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. JP Duminy
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (00:42 IST)

जेपी डुमिनी चैम्पियंस लीग ट्वेंटी 20 से बाहर

जेपी डुमिनी
हैदराबाद। केप कोबराज को आज करारा झटका लगा क्योंकि उसके आल राउंडर जेपी डुमिनी को चोट के कारण चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 से बाहर होना पड़ा। डुमिनी की जगह साइब्रांड एंजेलब्रेच को टीम में शामिल किया गया है।
 
आयोजकों ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 ने पुष्टि की है कि लीग की टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने साइब्रांड एंजेलब्रेच को केप कोबराज में टूर्नामेंट के लिए जेपी डुमिनी की जगह मंजूरी दी है। 
 
डुमिनी आईपीएल में नियमित रूप से खेले हैं। विज्ञप्ति के अनुसार डुमिनी को यह चोट जिम्बॉब्वे में दक्षिण अफ्रीका की त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान लगी थी। (भाषा)