शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Josh Hejelwood, Dharamshala Cricket pitch
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 मार्च 2017 (18:58 IST)

पिच से परिणाम आने की उम्मीद : जोश हेजलवुड

Josh Hejelwood
धर्मशाला। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को धर्मशाला की पिच से परिणाम आने की उम्मीद है जिससे दोनों देशों के बीच सीरीज का फैसला होगा। 
 
हेजलवुड ने गुरुवार को कहा कि मुझे लगता है कि इस विकेट से परिणाम आने की उम्मीद है। मेजबान टीम इस मैच को जीतना चाहती है इसलिए वे परिणाम देने वाली विकेट देंगे हालांकि दबाव पूरी तरह से उनके ऊपर है। हम ड्रॉ भी कर सकते हैं लेकिन सही मायनो में पूछा जाए तो हम इस सीरीज को 2-1 से जीतना चाहते हैं। 
 
दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है जबकि रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 25 मार्च से यहां खेला जाएगा। धर्मशाला में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन होगा और जो कोई भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। 
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 29 टेस्टों में 117 विकेट ले चुके हेजलवुड ने कहा कि हम पिछले साल भी ट्वंटी-20 विश्व कप में यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल चुके हैं इसलिए हमें पता है कि यहां पर कितना उछाल और गति मिल सकती है। टीम के सभी खिलाड़ी इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं। 
 
26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि हमारे यहां आने से पहले ही कहा जा रहा था कि भारत सीरीज को 4-0 से जीत जाएगा लेकिन अब जब सीरीज 1-1 से बराबरी पर है तो ऐसे में मेजबान टीम पर दबाव ज्यादा है। मुझे लगता है कि इस समय कप्तान विराट कोहली के साथ साथ पूरी टीम दबाव महसूस कर रही है। उन्हें अपनी धरती पर सीरीज जीतने का पूरा भरोसा था लेकिन शुरुआत से ही हमने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे हम उन्हें दबाव में लाने में कामयाब रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंदौर में आईपीएल मैच, क्रिकेट दीवानों की टिकट के लिए बेकरारी