गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jerome Taylor, West Indies fast bowler
Written By
Last Updated :किंगस्टन , मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (17:53 IST)

वेस्टइंडीज के गेंदबाज टेलर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्‍यास

वेस्टइंडीज के गेंदबाज टेलर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्‍यास - Jerome Taylor, West Indies fast bowler
किंगस्टन। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद मंगलवार को  टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, लेकिन वे सीमित ओवरों के प्रारूप में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
वेस्टइंडीज के लिए 46 टेस्ट में 130 विकेट ले चुके टेलर ने अपने फैसले के बारे में बोर्ड को पहले ही सूचित कर दिया था, लिहाजा भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में उनका चयन नहीं किया गया।
 
टेलर ने 2003 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और आखिरी टेस्ट श्रृंखला इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली।
 
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा, जब उन्होंने सबीना पार्क में 47 रन देकर छह विकेट लिए। उन्होंने चार बार एक पारी में पांच या अधिक विकेट लिए, वहीं आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 106 रन बनाए थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत और अश्विन 'आईसीसी टेस्ट रैंकिंग' में दूसरे स्थान पर