शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jason Gillespie, Australia T20 Team, Australia T20 Co Coach
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (23:39 IST)

जेसन गिलेस्पी बने ऑस्ट्रेलिया टी-20 के सह कोच

जेसन गिलेस्पी बने ऑस्ट्रेलिया टी-20 के सह कोच - Jason Gillespie, Australia T20 Team, Australia T20 Co Coach
मेलबर्न। पूर्व टेस्ट गेंदबाज जेसन गिलेस्पी फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सह कोच की भूमिका निभाएंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को बताया कि गिलेस्पी टी-20 टीम के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर के साथ 3 मैचों की सीरीज में सह कोच की भूमिका निभाएंगे। गिलेस्पी और लेंगर टीम को राष्ट्रीय कोच डैरेन लेहमैन और उनके सहायक डेविड सेकर के स्थान पर यह काम सौंपा गया है, जो उस समय भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम को तैयार करने में जुटे होंगे।
 
पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी ने 71 टेस्टों में 259 विकेट और 97 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 142 विकेट हासिल किए थे। वे फिलहाल बिग बैश लीग एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच हैं। इससे पहले वे इंग्लिश काउंटी टीम यार्कशायर के लिए 5 वर्षों तक कोच रहे थे।
 
गिलेस्पी ने कहा कि मैं इस भूमिका को पाकर खुश हूं। मुझे खुशी है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मुझे इस काम के लिए चुना है। मेरे लिए लेंगर के साथ काम करना अच्छा मौका है। वे मेरे पूर्व टीम साथी और अच्छे दोस्त हैं और इस प्रारूप में उन्हें काफी सफलता मिली है। (वार्ता)