जेम्स एंडरसन का 'परफेक्ट' 10, श्रीलंका पारी से ध्वस्त
हेडिंग्ले। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के 10 विकेट के दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले क्रिकेट टेस्ट में तीन दिन के अंदर ही पारी और 88 रन की शर्मनाक शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
श्रीलंकाई टीम ने तीन दिन के अंदर इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने समर्पण कर दिया। पहली पारी में 91 रन पर लुढ़कने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी ढेर रही और शनिवार को 119 रन पर सिमट गई। एंडरसन ने पहली पारी में 16 रन देकर पांच विकेट और दूसरी पारी में 29 रन देकर पांच विकेट झटके।
एंडरसन ने इस तरह मैच में दस विकेट पूरे किए और इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड की पहली पारी में शानदार 140 रन बनाने वाले और मैच में विकेट के पीछे कुल नौ कैच लपकने वाले जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
मैच के तीसरे दिन का खेल वर्षा से बाधित रहा। इसके बावजूद श्रीलंका की दूसरी पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा। श्रीलंका ने चायकाल तक अपने सात विकेट 116 रन पर गंवा दिए थे और चायकाल के बाद तीन रन जोड़कर उसकी पारी निपट गई।
श्रीलंकाई पारी दूसरे दिन 91 रन पर सिमट गई थी और उसे फॉलोआन करना पड़ा था। श्रीलंका ने सुबह बिना कोई विकेट खोए एक रन से आगे शुरुआत की। केवल तीसरे नंबर के बल्लेबाल कुशल मेंडिस इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने कुछ संघर्ष कर सके और 53 रन बनाकर आउट हुए।
पहली पारी में 16 रन पर पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी में 13.3 ओवर में 29 रन पर पांच विकेट चटका दिए। स्टीवन फिन ने आठ ओवर में 26 रन पर तीन विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट ब्राड और मोईन अली को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)