सौरव गांगुली अगले बीसीसीआई अध्यक्ष?
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को उच्चतम न्यायालय आदेश से हटाए जाने के बाद यह चर्चा चल रही है कि भारत के क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष कौन होगा? भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
सौरव गांगुली अपनी कप्तानी के दिनों से ही टीम मैनेजमेंट की अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करते आ रहे हैं। कप्तान रहते हुए 'दादा' के नाम से मशहूर गांगुली ने कई बेबाक फैसले लिए और टीम में जीवटता भरी।
गांगुली ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बेंगाल (कैब) के अध्यक्ष के रूप में सराहनीय काम किया है और उनका नाम कुशल क्रिकेट प्रशासकों में शुमार किया जाता है। बीसीसीआई ने भी समय समय पर गांगुली को अमह जिम्मेदारी दी है जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है।
अगर गांगुली बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बनते हैं तो क्रिकेट जगत को इस पर हैरत नहीं होगी, क्योंकि गांगूली ने बतौर क्रिकेट प्रशासक खुद को साबित किया है।
गांगुली के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दौड़ में वेस्ट जोन के वाइस प्रेसिडेंट टीसी मैथ्यू और गौतम रॉय का नाम भी शामिल हैं। गांगुली अध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई के नियमों के अनुसार सबसे ज्यादा फिट हो रहे हैं। इसके साथ ही साथ दादा के नाम से मशहूर गांगुली की लोकप्रियता भी लाजवाब है। अगर गांगुली यह रेस जीतते हैं तो वह 1928 में स्थापित बीसीसीआई के 38वें अध्यक्ष होंगे।
इस बात की प्रबल संभावना है कि बीसीसीआई अध्यक्ष के नाम का फैसला 15 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के वनडे सीरीज से पहले हो जाएगा।