• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Irfan Pathan, father, cricket news in Hindi
Written By
Last Modified: वडोदरा , मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (22:38 IST)

इरफान पठान बने बेटे के पिता

इरफान पठान बने बेटे के पिता - Irfan Pathan, father, cricket news in Hindi
वडोदरा। क्रिकेटर इरफान पठान पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी सफा बेग ने इरफान के गृहनगर गुजरात के वडोदरा में ओल्ड पादरा रोड के एक निजी अस्पताल में सोमवार रात बेटे को जन्म दिया।
         
  
33 वर्षीय इरफान ने सफा (अब 23 वर्ष की) के साथ फरवरी 2014 में जेद्दा में निकाह रचाया था। पिता बनने की खुशी में किए अपने ट्वीट में इरफान ने लिखा है, इस अहसास को बयां करना मुश्किल है। इसमें एक बेहतरीन कशिश है। मुझे बेटा हुआ है।
                
अपने करियर के शीर्ष के दौरान इरफान को एक बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता था। वह 2007 में टी-20 विश्वकप के पहले संस्करण के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के हीरो और मैन ऑफ द मैच थे। 
 
वे टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं और अपने पहले ही ओवर में ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं। चोट और खराब फार्म के कारण टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे इरफान फिलहाल बड़ौदा की रणजी टीम के कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सानिया मिर्जा की नजरें 2017 में करियर स्लैम पर