बड़ा उलटफेर!आयरलैंड ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को दी वनडे में मात
डबलिन:आयरलैंड और उलटफेरों का चोली दामन का साथ रहा है। वनडे विश्वकप 2007 हो या 2011 या फिर 2015 आयरलैंड ने अपनी से बड़ी टीमों को मात दी है। पाकिस्तान को तो साल 2007 में हराकर आयलैंड ने बाहर ही कर दिया था।
टीम के सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड ने यहां मंगलवार को दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 43 रन से हरा कर ऐतिहासिक दर्ज की। इससे पहले आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मुकाबले खेले हैं और सभी हारे हैं। ऐसे में यह मैच जीत कर आयरलैंड ने इतिहास रचा है।
दक्षिण अफ्रीका से टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खो कर 290 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकाई टीम 48.3 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई।
सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंडी बालबर्नी ने आयरलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदार की। स्टर्लिंग के 27 रन बना आउट होने के बाद कप्तान बालबर्नी ने एंडी मैकब्राइन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े, लेकिन 124 के स्कोर पर मैकब्राइन भी आउट हो कर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद 194 के स्कोर पर कप्तान का विकेट गिरा। बालबर्नी ने 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 117 गेंदों पर 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। फिर अंत में हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए टीम को 290 के स्कोर पर पहुंचाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 90 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। टेक्टर ने जहां छह चौकों और चार छक्कों के सहारे 68 गेंदों पर 79, जबकि डॉकरेल ने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 गेंदों पर 45 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो ने दो और कैगिसो रबादा, केशव महाराज और तबरेज शमसी ने एक-एक विकेट लिया। वहीं बल्लेबाजी में जानेमान मलान ने सर्वाधिक 84 और रैसी वान डेर वन डर डुसेन ने 49 रन बनाए। आयरलैंड के बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी अच्छी रही। उसके सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल और एंडी मैकब्राइन ने दो-दो, जबकि क्रेग यंग, सिमी सिंह और जॉर्ज डॉकरेल ने एक-एक विकेट लिया। 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले एंडी बालबर्नी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह पहली बार है जब आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे क्रिकेट में मात दी है। वनडे रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज आयरलैंड ने 5वीं रैंक टीम दक्षिण अफ्रीका को हराया है। निश्चित तौर पर यह आयरलैंड के लिए जितनी खुशी का पल है दक्षिण अफ्रीका के लिए आत्मचिंतन का समय है।
इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने वनडे विश्वकप 2023 के लिए खेले जा रहे क्वालिफायर वनडे सुपर लीग में 10 अंको के साथ अपना खाता भी खोल लिया है। दक्षिण अफ्रीका कम से कम दूसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर कर श्रृंखला की हार की शर्मिंदगी से बचना चाहेगी। (वेबदुनिया डेस्क)