शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 9, Mumbai Indians, Kings XI Punjab,
Written By
Last Modified: विशाखापत्तनम , गुरुवार, 12 मई 2016 (15:13 IST)

पंजाब के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती

पंजाब के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती - IPL 9, Mumbai Indians, Kings XI Punjab,
विशाखापत्तनम। एक मैच पहले 85 रन से पराजय झेलने के बाद मुंबई इंडियंस ने कल रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराकर आईपीएल में जीत की राह पर वापसी की और अब कल किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर जीत की इस लय को कायम रखने उतरेगी ।
सनराजइर्स हैदराबाद से हारने के बाद गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने वापसी करते हुए कल रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को छ: विकेट से हराया। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 11 मैचों में छ: जीत और पांच हार के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। उसके 12 अंक हैं और अगले मैच में भी वह इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे काबिज किंग्स इलेवन पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।
 
रोहित शर्मा ने मुंबई की मोर्चे से अगुवाई की है और जरूरत के समय हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 92 रन पर आउट हो चुके मुंबई के बल्लेबाजों ने बेंगलूर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया।
 
सितारा बल्लेबाजों से सजी बेंगलूर टीम को मुंबई के गेंदबाजों ने 151 रन पर रोक दिया और छ: विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। अजिंक्य रहाणे, कीरोन पोलार्ड और जोस बटलर ने भी समय समय पर अच्छी पारियां खेली हैं। गेंदबाजी में मिशेल मैक्लीनागन और टिम साउदी का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
 
स्पिनर हरभजनसिंह अनुभवी गेंदबाज हैं और रोहित के पास पोलार्ड, जसप्रीत बुमरा तथा हार्दिक पंड्या के भी विकल्प हैं। जहां तक पंजाब का सवाल है तो उसे पिछले मैच में बेंगलूर ने एक रन से हराया। लीग के बीच में कप्तानी संभालने वाले मुरली विजय को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया। विजय ने 57 गेंद में 89 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
 
डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल का खराब फार्म भी चिंता का सबब है। गेंदबाजी में संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, अक्षर पटेल और मार्कस स्टोइनिस को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रिजर्व बैंक के गवर्नर देश के अनुकूल नहीं हैं:स्वामी