सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब संतुलित : डेविड वार्नर
हैदराबाद। अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तारीफ करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट में संतुलन हासिल कर लिया है और आगामी मैचों में भी टीम अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की कोशिश करेगी। हैदराबाद की टीम ने शनिवार रात यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15 रन से हराया।
वार्नर ने मैच के बाद कहा कि रन बनाना हमेशा अच्छा लगता है। लड़कों ने रविवार को बल्ले से जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर मुझे गर्व है। बेशक केन विलियम्सन जैसे खिलाड़ी का टीम में आना काफी अच्छा होता है और इससे आपको मदद मिलती है।
उन्होंने कहा कि लड़कों को श्रेय जाता है कि वे हमें उस स्थिति में ले गए और बेशक गेंदबाजों को जिन्होंने जीत सुनिश्चित की। वार्नर ने 92 रन बनाए जिससे सनराइजर्स ने 5 विकेट पर 194 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
वार्नर ने विलियम्सन की भी तारीफ की जिन्होंने चोट के बाद उबरते हुए शनिवार को पहली बार सनराइजर्स की ओर से खेलते हुए 38 गेंदों में 50 रन बनाए। (भाषा)