Last Updated :कोलकाता , शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (10:06 IST)
केकेआर को खलेगी रसेल की कमी : पांडे
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को अपनी टीम में शामिल किया है लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे का मानना है कि टीम को वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल की कमी खलेगी जो कि डोपिंग उल्लंघन के लिए लगे प्रतिबंध के कारण नहीं खेल पाएंगे।
पिछले सत्र में रसेल तीन मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे थे। पांडे ने कहा, 'रसेल ने कुछ मैचों में अहम भूमिका निभाई थी। वह लंबे समय से हमारे लिए मैच विजेता रहा है। उसकी अनुपस्थिति हमारे लिए थोड़ा चिंता का विषय है।'
रसेल पर विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के ठिकाने संबंधी नियम का उल्लंघन के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा है हालांकि केकेआर ने उन्हें रिटेन किया है।(भाषा)