• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL-10 : Mohit Sharma, Kings XI Punjab,
Written By
Last Updated :मोहाली , बुधवार, 10 मई 2017 (18:28 IST)

IPL-10 : शेष मैचों में भी सही योजना अपनाएंगे : मोहित शर्मा

IPL-10 : शेष मैचों में भी सही योजना अपनाएंगे : मोहित शर्मा - IPL-10 : Mohit Sharma, Kings XI Punjab,
मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए भी टीम बाकी बचे दोनों मैचों में भी सही ढंग से योजना को लागू करेगी।
 
पंजाब ने अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स को पिछले मैच में 14 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा था, लेकिन अब टीम के लिए लीग में बचे शेष दोनों मैचों को जीतना हर हाल में जरूरी हो गया है। 
 
मोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ट्वंटी-20 ऐसा खेल है, जहां बड़े खिलाड़ी या बड़े नामों से फर्क नहीं पड़ता है। मैच के दिन जो भी टीम अच्छा खेलती है वही जीतती है। 
 
उन्होंने कहा कि ट्वंटी-20 में हम देखते हैं कि जो टीम नंबर वन चल रही है वह आखिरी पायदान की टीम से भी मैच हार जाती है। हमें बस अब अपने लीग में बचे दोनों मैचों पर ध्यान लगाना है और जो भी योजना हम बनाएंगे उसे सही ढंग से लागू करना ही हमारा लक्ष्य है।
 
तेज गेंदबाज ने तालिका में दूसरे नंबर की टीम को हराने को लेकर माना कि जब टीमें दबाव में खेलती है तो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर निकलकर आता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दबाव में होना भी जरूरी है। यदि आपके ऊपर दबाव नहीं होगा तो समस्या हो सकता है। दबाव बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे आप अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हैं।
 
पंजाब को अपने अगले 2 लीग मैचों में तालिका की शीर्ष टीम मुंबई और तीसरे नंबर की राइजिंग पुणे सुपरजॉएंट्स से खेलना है जबकि पंजाब अभी 5वें नंबर पर है। मोहित ने मैच में गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए राहुल तेवतिया की गेंदबाजी को अहम बताया। तेवतिया ने केकेआर के दोनों शीर्ष बल्लेबाजों गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा को 8 और शून्य पर आउट किया था। 
 
उन्होंने कहा कि तेवतिया ने तो मैच में सबसे अहम भूमिका निभाई। वे आईपीएल में अपना दूसरा और इस सत्र का दूसरा ही मैच खेल रहे थे। उन्होंने हमारे लिए 2 सबसे अहम विकेट निकाले, जो मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। (वार्ता)