शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ricky Ponting on David Warner
Written By
Last Updated :मेलबोर्न , सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (09:13 IST)

पोंटिंग ने कहा- आईपीएल-10 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनेगा वॉर्नर

पोंटिंग ने कहा- आईपीएल-10 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनेगा वॉर्नर - Ricky Ponting on David Warner
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने डेविड वॉर्नर को आईपीएल में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने का एक दावेदार करार देते हुए कहा कि अतिरिक्त जिम्मेदारी में यह सलामी बल्लेबाज हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है। 
वॉर्नर भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उनका लक्ष्य आईपीएल में मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करके फॉर्म में वापसी करना होगा।
 
पोंटिंग ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा कि टेस्ट श्रृंखला उनके लिए थोड़ी निराशाजनक रही। उसने अब चैंपियन टीम में वापसी की है और वह कप्तान है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उसे यह जिम्मेदारी पसंद है और वह सलामी बल्लेबाज है। टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोई स्पिनर होगा या फिर सलामी बल्लेबाज। अभी टी-20 का खेल इसी तरह से आगे बढ़ रहा है इसलिए मुझे लगता है कि डेवी टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनेगा। (भाषा)