सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. indiavs south africa third ranchi test day 3
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (14:04 IST)

INDvsSA : रांची टेस्ट पर टीम इंडिया का शिकंजा, दक्षिण अफ्रीका 162 पर ढेर, भारत ने दिया फॉलोऑन

INDvsSA : रांची टेस्ट पर टीम इंडिया का शिकंजा, दक्षिण अफ्रीका 162 पर ढेर, भारत ने दिया फॉलोऑन - indiavs south africa third ranchi test day 3
रांची। भारत ने अपने गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन से तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 162 रन के मामूली स्कोर पर समेट दी।
 
इसी के साथ मेज़बान टीम को 335 रन की विशाल बढ़त हासिल हो गई है जिससे विपक्षी टीम को लगातार दूसरे मैच में फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा है।
 
तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने 22 रन पर 2 विकेट, उमेश यादव ने 40 रन पर 3 विकेट, पदार्पण गेंदबाज़ शाहबाज़ नदीम ने 22 रन पर दो और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 19 रन पर दो विकेट निकाले।
 
ड्रिंक्स के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी 56.2 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई और भारत ने उससे फॉलोऑन करा लिया। यह लगातार दूसरा मौका है जब उसे फॉलोऑन करना पड़ा है। इससे पहले पुणे टेस्ट में भी मेहमान टीम को फॉलोऑन करना पड़ा था जिस मैच में उसे पारी और 137 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। 
 
भारत ने पहला टेस्ट 203 रन से जीता था और तीन टेस्टों की सीरीज़ में वह 2-0 से पहले ही अपराजेय है। अब उसके पास रांची में विपक्षी टीम को व्हाइटवॉश करने का मौका है। (Photo courtesy: Twitter)