मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian women team not allowed to play loud music during England tour
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 सितम्बर 2022 (16:26 IST)

महारानी के निधन के कारण भारतीय महिला टीम ड्रेसिंग रूम में नहीं बजा पाएगी तेज आवाज में संगीत

महारानी के निधन के कारण भारतीय महिला टीम ड्रेसिंग रूम में नहीं बजा पाएगी तेज आवाज में संगीत - Indian women team not allowed to play loud music during England tour
लंदन:महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 96 वर्ष की उम्र में निधन के बाद ब्रिटेन में कई खेल आयोजन रद्द कर दिए गए थे। महारानी के निधन का समाचार मिलने के तुरंत बाद ही बीएमडब्ल्यू पीजीए चैंपियनशिप में दिन का खेल रोक दिया गया। शुक्रवार को भी यह गोल्फ कोर्स बंद था।इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को खेल नहीं हुआ था।

इसके अलावा ब्रिटेन में होने वाली घुड़दौड़ और रग्बी मैचों को भी रद्द कर दिया गया था। ब्रिटेन में साइकलिंग टूर के आयोजकों ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली रेस रद्द कर दी गई थी।

प्रीमियर लीग से नीचे की तीन डिवीजन को संचालित करने वाली इंग्लिश फुटबॉल लीग ने कहा था कि शुक्रवार की शाम को होने वाले मैचों को रद्द कर दिया गया था।

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन दिन का टेस्ट होगा

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक क्रिकेट टेस्ट तीन दिवसीय मैच में बदल गया है।पहले दिन (गुरुवार) का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन (शुक्रवार) का खेल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद रद्द कर दिया गया। मौसम ने साथ दिया तो शनिवार को ओवल में खेल शुरू होगा।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि खिलाड़ी और कोच रानी के सम्मान में काली पट्टी बांधेंगे और एक मिनट का मौन रखेंगे। राष्ट्रगान ‘गॉड सेव द किंग’ इसके बाद बजाया जाएगा।

भारतीय महिला टीम को तेज आवाज में संगीत बजाने पर पाबंदी

राष्ट्रमंडल खेलों में यादगार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में करीबी मुकाबलों को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पिछले महीने ही राष्ट्रमंडल खेलों में सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर रजत पदक जीता था।

अब रानी एलिजाबेथ के निधन के बाद दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड पुरुष टीम की तरह भारत बनाम इंग्लैंड के महिला क्रिकेट टीम मैच जारी रहेंगे।

 हालांकि सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को तेज आवाज में संगीत बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि इंग्लैंड में राष्ट्रीय शोक जारी है।
ये भी पढ़ें
Asia Cup की दो मेजबान टीमें भिड़ेंगी आपस में, ऐसा रहा है अब तक का सफर