शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Women's Cricket Team
Written By
Last Modified: पोचेफस्ट्रूम , गुरुवार, 11 मई 2017 (20:10 IST)

भारतीय महिलाओं की जीत की हैट्रिक

भारतीय महिलाओं की जीत की हैट्रिक - Indian Women's Cricket Team
पोचेफस्ट्रूम। भारतीय महिला टीम ने अपना शानदार अभियान जारी रखते हुए जिम्बाब्वे को गुरुवार को 189 गेंद शेष रहते नौ विकेट से रौंदकर चार देशों के क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली।
         
भारत ने जिम्बाब्वे की टीम को 38.4 ओवर में 93 रन पर ढेर कर दिया। पेलेगिया मुजारी ने 13, प्रीसियस मरोंगे ने 17 और जोसेफीन एनकोमो ने नाबाद 17 रन बनाए। जिम्बाब्वे की टीम अपने पांच विकेट 30 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। राजेश्वरी गायकवाड ने 25 रन पर तीन विकेट और दीप्ति शर्मा में 14 रन पर दो विकेट लिए। शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर को एक-एक विकेट मिला।
           
भारत ने वेदा कृष्णमूर्ति (0) का विकेट पहले ही ओवर में गंवाने के बाद हरमनप्रीत के नाबाद 38 और मोना मेशराम के नाबाद 46 रन की बदौलत 18.3 ओवर में एक विकेट पर 94 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। हरमनप्रीत ने 55 गेंदों में पांच चौके और मोना ने 53 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया। 
           
राजेश्वरी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। भारत के तीन मैचों से अब 14 अंक हो गए हैं और उसने फाइनल में अपना स्थान लगभग सुनिश्चित कर लिया है। भारत का अगला मुकाबला 15 मई को आयरलैंड से होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई का 'मिशन क्लीन' अक्टूबर तक पूरा होगा