• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Women Bowlers had a lacklustre outing against Australia
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (12:02 IST)

पूरी सीरीज में पिटीं भारतीय महिला गेंदबाज, 1-4 से ऑस्ट्रेलिया से गंवाई T20I सीरीज

पूरी सीरीज में पिटीं भारतीय महिला गेंदबाज, 1-4 से ऑस्ट्रेलिया से गंवाई T20I सीरीज - Indian Women Bowlers had a lacklustre outing against Australia
मुंबई:ऑस्ट्रेलिया ने एशली गार्डनर (66 नाबाद) और ग्रेस हैरिस (64 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की मदद से भारत को पांचवें महिला टी20 में मंगलवार को 54 रन से मात देकर पांच मैचों की शृंखला 4-1 से जीत ली।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाये, जिसके जवाब में भारत 142 रन पर ऑलआउट हो गया।पहले 2 टी-20 में सिर्फ 2 विकेट लेने वाली भारतीय महिला गेंदबाजों के लिए यह सीरीज खासी खराब रही। हर टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया किसी भी मैच में 170 से नीचे नहीं गई। 

भारत ने शुरुआती 10 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करके मैच को अपनी पकड़ में रखा था लेकिन गार्डनर-हैरिस की विस्फोटक बल्लेबाजी ने हरमनप्रीत कौर की टीम को मैच से बाहर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर में 67/4 था, जबकि गार्डनर-हैरिस ने 62 गेंदों में 129 रन की विस्फोटक साझेदारी करके टीम को 196/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

इसके जवाब में भारतीय टीम बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गयी। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं दीप्ति शर्मा ने 34 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के साथ 53 रन बनाये लेकिन तब तक मैच भारत के हाथ से निकल चुका था।

हीदर ग्राहम ने देविका वैद्या, राधा यादव और रेणुका ठाकुर को आउट करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिये हैट्रिक ली, जबकि पारी की अंतिम गेंद पर उन्होंने दीप्ति का विकेट लेकर भारत को 142 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए बेथ मूनी और फीबी लिचफील्ड को छोटे स्कोरों पर आउट कर दिया। हरमनप्रीत कौर की टीम ने शुरुआती ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में सिर्फ 67 रन जोड़कर ताहलिया मैकग्रा (26) और एलिसे पेरी (18) के विकेट भी गंवा दिये, लेकिन हैरिस के विकेट पर आते ही उनकी पारी की रफ्तार बदल गयी।

पारी के 10वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरीं हैरिस ने चौके से अपना खाता खोलते हुए 35 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों के साथ 64 रन बनाये, जबकि गार्डनर ने 32 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाकर 66 रन की नाबाद पारी खेली। इस जोड़ी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पांच ओवरों में 67 रन जोड़ते हुए 196/4 का स्कोर खड़ा किया।

भारत के लिये अंजली सरवान, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा और देविका वैद्या ने एक-एक विकेट लिया। रेणुका सिंह ने चार ओवर में सिर्फ 33 रन देकर भारत के लिये सबसे किफायती गेंदबाजी की, हालांकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ। दीप्ति चार ओवर में 46 रन देकर सबसे महंगी गेंदबाज साबित हुईं।

भारत के लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरीं स्मृति मंधाना ने पहली गेंद पर चौका मारकर अपना खाता खोला लेकिन तीन गेंद बाद आउट हो गयीं। शेफाली वर्मा (13) का विकेट गिरने के बाद हरलीन देओल अच्छी लय में दिख रही थीं लेकिन वह रनआउट होकर पवेलियन लौट गयीं। हरलीन ने 16 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 24 रन बनाये, जबकि उनके आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गयी।

एनाबेल सदरलैंड ने हरमनप्रीत (12) को पगबाधा आउट किया जबकि गार्डनर ने ऋचा घोष (10) का विकेट लिया। ग्राहम ने 13वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर देविका और राधा को अपना शिकार बना लिया।

भारत के सात विकेट 88 रन पर गिरने के बाद दीप्ति ने अपने हाथ खोले और कुछ अच्छे शॉट लगाते हुए अंजली सरवानी (चार) के साथ आठवें विकेट के लिये 42 रन की साझेदारी की। दीप्ति ने 17वें ओवर में अलाना किंग को चार चौके लगाते हुए 18 रन जोड़े।
cricket australia
इसके बाद हालांकि मैकग्रा ने सरवानी का विकेट लिया, जबकि ग्राहम ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रेणुका को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की। दीप्ति ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया लेकिन आखिरी गेंद पर उनके रूप में भारत का 10वां विकेट गिर गया।ग्राहम ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में सिर्फ आठ रन देकर चार विकेट लिये। इसके अलावा गार्डनर ने दो जबकि डार्सी ब्राउन, मैकग्रा और सदरलैंड को एक-एक सफलता हासिल हुई।
ये भी पढ़ें
वनडे की तरह साल 2022 के पहले के बाद अब आखिरी टेस्ट में भारत की अगुवाई करेंगे केएल राहुल