• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian South Africa Women's Cricket
Written By
Last Updated : रविवार, 4 फ़रवरी 2018 (19:46 IST)

अब भारतीय महिलाओं के सामने दक्षिण अफ्रीकी परीक्षा

अब भारतीय महिलाओं के सामने दक्षिण अफ्रीकी परीक्षा - Indian South Africa Women's Cricket
किम्बरले (दक्षिण अफ्रीका)। विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के 7 महीने बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोमवार से यहां शुरू होने वाली 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में उतरेगी, जो कि आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले दौर का कार्यक्रम का हिस्सा है।
 
 
इस श्रृंखला से दोनों टीमों को 2021 आईसीसी महिला विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका भी मिलेगा। किम्बरले में 5 और 7 फरवरी को पहले 2 वनडे होंगे जबकि तीसरा वनडे 10 फरवरी को पोटचेफ्सट्रूम में खेला जाएगा। बीसीसीआई की लचर रणनीति के कारण मिताली राज और उनकी टीम ने विश्व कप के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती वापस लय हासिल करने की होगी।
 
विश्व कप के बाद महिला क्रिकेट के प्रति लोगों को आकर्षण बढ़ा है और मिताली अपनी बढ़ी हुईं जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझती हैं। मिताली ने कहा कि हर मैच पर लोगों, आलोचकों और हर किसी की निगाह टिकी रहेगी, क्योंकि अब लोगों ने महिला क्रिकेट और भारतीय टीम के वास्तविक स्तर को समझ लिया है।
 
भारतीय कप्तान भी विश्व कप के बाद कई प्रचार कार्यक्रमों में व्यस्त रहीं और उन्होंने महिलाओं की राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप के कुछ मैचों में ही हिस्सा लिया। मिताली ने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए बेताब हूं। विश्व कप के बाद यह हमारा पहला दौरा है। एक अच्छी टीम के खिलाफ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेलना अच्छा है। मुंबई की 17 वर्षीय जेमिमा रोड्रिग्ज पर सभी की निगाह रहेगी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया।
 
भारत विश्व कप में भले ही उपविजेता रहा था लेकिन लीग चरण में उसे दक्षिण अफ्रीका से 115 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय कप्तान डेन वान नीकर्क ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इसे 6 महीने हो गए हैं। ऐसा लग रहा है, जैसे यह कल की बात हो। मुझे लगता है कि हमारी अधिकतर खिलाड़ी ऐसा सोचती होंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जर्मनी और इटली डेविस कप के क्वार्टर फाइनल में