इस भारतीय खिलाड़ी की बेटी थी अस्पताल में भर्ती, किया न्यूजीलैंड को पस्त
भारत के स्विंग गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने कोलकाता टेस्ट में स्विंग गेंदबाज़ी से सभी को बहुत प्रभावित किया। मैच में कुल छह विकेट लेकर शमी ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन मैच के दौरान बहुत कम लोग यह बात जानते थे कि शमी की 14 माह की बेटी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थी।
टेस्ट मैच के बाद पता चला कि शमी अपनी बेटी के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद कोलकाता टेस्ट में खेले और बेहतर प्रदर्शन किया।
दरअसल शमी की बेटी आयरा को काफी तेज बुखार आया और सांस लेने में भी तकलीफ के बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। शमी रोज का खेल खत्म होने के बाद बच्ची से मिलने अस्पताल जाते थे और फिर वापस अपनी टीम का साथ देने के लिए मैदान पर होते थे।
शमी ने न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी विकेट लिया और भारत को जीत दिलाई। जब वे जीत के बाद ड्रेसिंग रुम पहुंचे तो उन्हें पता चला, कि आयरा पूरी तरह से ठीक हो गयी है और उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।