गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Cricket Team, India West Indies Test
Written By
Last Modified: रविवार, 21 अगस्त 2016 (22:53 IST)

वर्षा ने छीनी भारत की नंबर वन रैंकिंग

वर्षा ने छीनी भारत की नंबर वन रैंकिंग - Indian Cricket Team, India West Indies Test
पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में वर्षा की मार के कारण मैदान गीला होने से रविवार को चौथे दिन का खेल भी बिना एक गेंद फेंके पूरी तरह धुल गया। मैच में एक दिन का खेल शेष रहते भारत की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग छिन चुकी है और पाकिस्तान का नंबर एक टेस्ट टीम बनना तय हो गया है।
         
मैच का अब ड्रा होना तय है और भारत यह सीरीज 2-0 से जीत लेगा। भारत को अपनी नंबर एक रैंकिंग बनाए रखने के लिए यह टेस्ट जीतना था लेकिन पहले दिन लंच से पहले हुई बारिश के बाद चौथे दिन तक खेल संभव नहीं हो पाया। हालांकि तीन दिनों में धूप निकली लेकिन मैदान इस कदर गीला था कि खेल होने की कुछ गुंजाइश नहीं बन पाई।
        
भारत को ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के हाथों 0-3 की हार के बाद हाल में नंबर वन टेस्ट रैंकिंग मिल गई थी। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने इंग्लैंड से चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रा खेली थी। भारत की उम्मीदें टूटने के बाद अब पाकिस्तान नंबर वन बन जाएगा।
         
इस टेस्ट में वर्षा प्रभावित पहले दिन वेस्टइंडीज ने 22 ओवर में दो विकेट खोकर 62 रन बनाये थे। पहले दिन लंच से पहले वर्षा शुरू हुई और उसके बाद अब तक खेल संभव नहीं हो पाया है। क्रेग ब्रैथवेट 32 रन और मार्लोन सैमुअल्स चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रूस लगातार 5वीं बार लयबद्ध जिमनास्टिक चैंपियन