• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricket team, ICC ranking
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 मार्च 2017 (21:17 IST)

टीम इंडिया को मिलेंगे 10 लाख डॉलर

Indian cricket team
दुबई। विश्व की नंबर एक टीम भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक अप्रैल की रैंकिंग की समय सीमा पर अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखेगा, जिसके लिए उसे 10 लाख डॉलर (लगभग 6.50 करोड़ रुपए) मिलेंगे।
 

विराट कोहली की टीम इंडिया का चोटी का स्थान बरकरार रहेगा, जबकि दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। यदि स्टीवन स्मिथ की टीम भारत के खिलाफ धर्मशाला में चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ करा जाती है तो उसका दूसरा स्थान बना रहेगा। 
          
यदि ऑस्ट्रेलिया हारता है और दक्षिण अफ्रीका हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतता है या ड्रॉ करा लेता है तो वह दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को पांच लाख डॉलर और तीसरे नंबर की टीम को दो लाख डॉलर मिलेंगे। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
बोपन्ना 23वें और सानिया सातवें स्थान पर कायम